StateState

पठानकोट – मंडी फोरलेन को घट्टा से नारला तक पुराने रूट पर बहाल करने के लिए लोग हुए लामबंद…..

Spread the love

 

 

पठानकोट मंडी राष्ट्रीय उच्च मार्ग 154 के बीच घट्टा से जोगिंदरनगर -नारला के बीच फोरलेन सडक की एलान्मैंट बदलने को लेकर आज गलू मैदान जोगिंदरनगर में रोपा-पधर,हराबाग,गुम्मा,कधार ,जोगिन्द्रनगर,चौंतडा पंचायत के सैकडों लोगों ने भाग लिया तथा कहा कि घटटा-जोगिन्द्रनगर-नारला के बीच पुराने एलान्मैंट को दरकिनार कर नई एलान्मैंट से फोरलेन निकाला गया तो इसे बर्दास्त नहीं किया जायेगा। लोगों ने बुधवार को बैठक कर संघर्ष समिति का भी गठन किया गया जिसमें बृजगोपाल अवस्थी संघर्ष समिति का प्रधान,भुवनेश्वर तथा नरेश को समासचिव,कृपाल को कार्यलय सचिव चुना गया। अपने सम्बोधन में वृज अवस्थी ने कहा कि नई एलान्मेंट पर विभाग ने मुहर लगायी तो घटटा से नारला तक का सारा करोबार ठप्प होके रह जायेगा। लोगों अपने कारोबार के साथ सडकों पर आ जायेगें। जिसे बदास्र्त नहीं किया जायेगा। नेताओं ने कहा कि कुछ लोग नीजि हित साधने में लगे है। उन्होनेें कहा कि चौतंडा से नीचे जो नई एलान्मैंट खींची जा रही उसमें कुल खर्च 1700 करोड बताया जा रहा है वहीं उस सडक मार्ग पर टनल भी ज्यादा बनानी पड रही है। यहीं नही यह मार्ग पुराने मार्ग से 10 किमी लम्बा भी पड रहा है नई एलान्मैंट से जोगिन्द्रनगर शहर,बीड बिलिंग,हराबाग,गुम्मा,बरोट घाटी,पूरी तरह अनदेखी हो जायेगी जिससे पर्यटन पर भी असर पडेगा। उन्होनें कहा कि इन सब बातों को संघर्ष समिति भूतल परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी,प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू तथा प्रदेश के लोक निर्माण विभाग के मंत्री विक्रमादित्य के समक्ष रखेंगें। समिति ने कहा कि प्रभावित सभी पंचायतों के लोग प्रस्ताव पारित करके केंद्र सरकार को भेजेगें अगर जरूरत महसूस हुई तो केंद्रीय मंत्री के समक्ष अपना पक्ष रखा जायेगा। नेताओं ने कहा कि सारी आबादी को दरकिनार किया गया तो उनके सारे इलाके हाशिऐ पर चले जायेगें। समिति ने कहा कि इस अभियान में सभी महिला मंडलों,युवक मंडलों सामाजिक संस्थाओं को जोडा जायेगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक