पटवारी भर्ती परीक्षा: हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, अब 29 नवंबर को होगी सुनवाई

हिमाचल प्रदेश में पिछले दिनों हुई पटवारी भर्ती परीक्षा का मामला हाईकोर्ट पहुँच गया है। बुधवार को हाईकोर्ट में लिखित परीक्षा में बदइंतजामी की याचिका पर सुनवाई हुई। सीजे एल नारायण स्वामी और जस्टिस ज्योत्सना रिवाल दुआ की बैंच ने आरोपों पर हिमाचल प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया है। कोर्ट ने 29 नवंबर को प्रदेश सरकार से स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं। याचिकाकर्ताओं के वकील विनय शर्मा ने कहा कि राजस्व विभाग के करीब 5000 शिकायतें आ चुकी है। 1194 पटवारी के पदों के लिए करीब 3 लाख 2125 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया था। राजस्व विभाग को फीस से 12 करोड़ रुपये की आय हुई है। बावजूद इसके परीक्षार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया। बता दे 1194 पदों के लिए पटवारी की लिखित परीक्षा 17 नवंबर को आयोजित की गई थी।


