पटवारी-कानूनगो संघ की जिला सोलन इकाई ने कोरोना के खिलाफ जंग से लड़ने के लिए अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए एक लाख रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया है। इस सहायता राशि को उपायुक्त सोलन के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाया जायेगा। जिलाध्यक्ष राकेश, महासचिव रवि वर्मा, वित्त सचिव सुभाष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणधीर सिंह, प्रेस सचिव कमलजीत, सूरज प्रकाश, जीया लाल, कोमल गर्ग, कृष्ण प्रकाश, प्रवीण कुमार, विजेंद्र, खुशबू, रीतू, धर्मपाल, फरीद मोहम्मद, जगदीप, अमनदीप, विक्रम ठाकुर सहित अन्य संघ के सदस्यों ने सयुंक्त रूप से निर्णय लिया । 