पझौता क्षेत्र में पुलिस ने बरामद किए अफीम के 487 और भांग के 11121 पौधे
राजगढ़ पुलिस द्वारा नशा माफिया के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पझौता क्षेत्र के गांव धनच-चुखड़िया में 487 अफीम और 11121 भांग पौधे बरामद करने में बहुत बड़ी सफलता हासिल की गई है । जिसकी पुष्टि डीएसपी राजगढ़ भीष्म ठाकुर ने की है । उन्होने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस चौकी फटीफटेल के प्रभारी एएसआई जोगराज के नेतृत्व में पुलिस की टीम बुधवार को धनच-चुखड़िया पहूंचकर गोविन्द सिंह के खेत से 487 पौधे अफीम और तीन किलोग्राम अफीम के डोडे के अतिरिक्त बड़ी मात्रा में भांग के पौधे बरामद किए गए । पुलिस द्वारा एनडीपीएस एक्ट के तहत गोविंद सिंह को गिरफ्तार किया गया है और आगामी जांच की जा रही है । पुलिस टीम में एचएचसी हरिन्द्र सिंह, कांस्टेबल जगदीश और बृजमोहन भी शामिल थे ।