मुख्यमंत्री पच्छाद और धर्मशाला के दो-दो दौरे भी कर चुके हैं। सूत्रों की मानें तो कांग्रेस ने दोनों ही जगह पुराने उम्मीदवार उतारने का मन बना लिया है। आखिरी घोषणा कल दिल्ली में हाई कमान के साथ होने वाली बैठक के बाद की जा सकती है। धर्मशाला मे सभी कांग्रेस कार्यकर्ता सुधीर शर्मा को ही अपना उम्मीदवार बनाने की मांग कर रहे है । सुधीर शर्मा की भाजपा मे जाने की खबरे सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों मे रही लेकिन सुधीर शर्मा ने बहुत समय बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इन्हे मात्र अफवाह बताया था । कांग्रेस ने सुधीर को ही उतारने का मन बना लिया है। उधर पच्छाद से गंगू राम मुसाफिर का ही नाम आगे आ रहा है । इस बार उनका जीतना उनके राजनैतिक पारी के लिए बहुत एहम है अगर वो हार गए तो उनका राजनैतिक जीवन खत्म हो जाएगा और अगर जीत गए तो उनके लिए वो संजीवनी बूटी बन कर आएगा । फिलहाल अभी तो सुधीर शर्मा और गंगुराम मुसाफिर ही कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे ये लगभग तय है ।