पच्छाद कांग्रेस ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
राजगढ़ – लेह – लदाख की गलवान घाटी में शहीद हुए सैनिको की शहादत को पच्छाद कांग्रेस द्वारा राजगढ़ के शिरगुल चौक में दीप जलाकर श्रदांजली दी गयी। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा शिरगुल चौक से पुराने बस स्टेंड तक केंडल मार्च किया गया तथा चीन का विरोध प्रकट करते हुए भारतीय सेना जिंदाबाद , चीन चिंदी मुर्दाबाद तथा वीर शहीद अमर रहे जैसे नारे भी लगाये गए। राष्ट्रीय युवा कांग्रेस सह सचिव प्रदीप सूर्या ने कहा कि हम शहीद सैनिको की शहादत को नमन करते है तथा इस घड़ी में भारतीय सेना व् सरकार के साथ खड़े है। चीन की सेना ने जो दुसहास किया है उसका मुहतोड़ जबाब देना आवश्यक है ताकी चीन इस तरह की हिमाकत फिर न करे। जिला कांग्रेस महासचिव राजेन्द्र ठाकुर ने कहा कि समय आ गया है की भारत चीन को ईंट का जवाब पत्थर से दे। हमें चीनी उत्पादों का बहिष्कार करना चाहिए। आरंभ से ही चीन की नीति रही है कि दूसरों को परेशान करें। कोरोना की महामारी में चीन के गलत इरादों को छिपाने के लिए और चीन में हो रहे आपसी विवाद से भटकाने के लिए वह ऐसी नापाक हरकतें कर रहा है। हम सब को एकजुट होकर चीनी सामग्रियों का बहिष्कार करना चाहिए। चीन को हर जगह मुंह की खानी पड़ रही है। भारत वैश्विक स्तर पर चीन के गलत इरादों को दिखा रहा है। एक और जहां भारत कोरोना की महामारी में पूरे विश्व को उभरने का रास्ता दिखा रही है। वहीं चीन अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। हम सरहदों पर जाकर तो नहीं लड़ सकते। लेकिन चीनी उत्पादों एवं एप्स का बहिष्कार तो कर ही सकते हैं ताकि चीन को हमसे हो रहा आर्थिक लाभ जल्द बंद हो। इस दोरान पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दिनेश आर्य ने 20 सैनिको की शहादत पर दुःख प्रकट किया और कहा कि आज पूरा देश सैनिको के साथ है। चीन की धोखाधड़ी से की गयी इस हरकत की निंदा की तथा भविष्य में इस तरह की हरकत का मुहतोड़ जबाब देने की मांग की है। दिनेश आर्य ने कहा की हमारी सेना देश की सीमाओं की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध है।इस कार्यक्रम में अजय चौहान , तरुण साहनी , विक्रम ठाकुर , अनुज ठाकुर , हरी ओम खेड़ा,अमन साहनी सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी शामिल रहे।

