राजगढ़ – पच्छाद विधानसभा क्षेत्र की समस्त जनता को जानकारी है कि राजगढ़ क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं के हालत बेहद खराब स्थिति में गुजर रहे है क्षेत्र के लोग बेहद चिंतित और परेशान है। हो भी क्यों नहीं जिस तरह कोरोना वायरस देश के साथ साथ हिमाचल प्रदेश में बड़ी तेजी से फेल रहा है इस महामारी के चलते लोगो का घबराना जायज है। लेकिन प्रदेश सरकार इस माहमारी से बचने के लिए कोई उचित कदम नहीं उठा रहे है । पच्छाद युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र ठाकुर ने यहाँ प्रेस विज्ञप्ति में प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की सरकार पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र की जनता के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। ठाकुर ने कहा कि हाल ही में जब प्रदेश में उप चुनाव हुए थे उस समय पच्छाद से अपने प्रत्याशी को जीताने के लिए पूरा मंत्रिमंडल यहाँ भेज दिया था और यहाँ की भोली गरीब जनता को झूठे आश्वासन देकर बेवकूफ बनाया था । उस समय उन्होंने जनता को लॉलीपॉप देकर अपने प्रत्याशी को विजयी बनाया ।
भाजपा के नेताओं ने लोगों को कहा कि यदि आप हमारे प्रत्याशी को विजय बनाते हो तो पच्छाद में विकास की लड़ी लगा देंगे वो बेशक अस्पतालों में डॉक्टर की कमी हो ,खस्ताहाल सड़को को सुधारने की बात हो ,सरकारी स्कूलों में अध्यापको के पद भरने की बात हो या अन्य सरकारी विभागों में स्टाफ की कमी को पूरा करने की बात हो इस तरह के झूठे आश्वासन देकर अपनी प्रत्याशी को विजय बनाया ,लेकिन उसके पश्चात् न तो प्रदेश में मुख्यमंत्री और न ही इनके मंत्रियों ने एक बार भी पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र की जनता का हाल तो क्या जानना था बल्कि एक बार कोई भी धन्यवाद करने तक नहीं आये। ठाकुर ने पच्छाद की विधयाक रीना कश्यप पर आरोप लगाते हुए बताया की कुछ समय पहले हमारी विधायक ने समाचार पत्रों के माध्यम से व सोशल मीडिया के माध्यम से तकरीबन एक दर्जन डॉक्टरों की नियुक्ति की बात कही थी परन्तु अभी भी हमारे यहां दो या तीन डॉक्टरों से ही गुजारा चल रहा है हालांकि उन्होंने विधानसभा में प्रश्न भी उठाया परन्तु वह अपनी सरकार को इस समस्या का निराकरण करने में पूर्णतया असफल रही। अभी कुछ महीने पहले जो उपचुनावों में हिमाचल सरकार के बड़े बड़े नेताओं ने भाषण देके लोगो को विकास के नाम पर ठगने का कार्य किया है कहीं हमारी विधायक ने कहीं उसी तर्ज पर लोगो को डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर कहीं राजगढ़ की भोली भाली जनता को ठगने का काम तो नहीं किया है यदि ऐसा है तो यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है। जिसका खमियाजा इन्हे आगामी आने वाले चुनाव में भोगना पड़ेगा | राजगढ़ का सिविल अस्पताल से एक बहुत बड़ा इलाका जुडा है तो हमारा विधायक से निवेदन है कि आप इस विषय को गम्भीरता से लेते हुए इस क्षेत्र की स्वास्थ्य सुविधाओं को सुधारने का प्रयास करें साथ में उन्होंने यह भी कहा कि कुछ महीने पहले एक डॉक्टर को यह लाने की बात विधायक के संज्ञान में लाई गई थी उसका क्या हुआ। राजगढ़ की जनता के प्रति वह जवाबदेह है और नर्सो का जिस तरह से फेरबदल किया जा रहा है वह बरदाश्त से बाहर है जैसा कि सभी को ज्ञात है कि सराहा के हॉस्पिटल को कॉविड सेंटर बनाया गया है और वहा से यह भी खबरे मिल रही है कि वहा पर फ़िलहाल प्रयाप्त स्टाफ नहीं है और हमारे राजगढ़ सिविल अस्पताल से वहा स्टाफ भेजा जा रहा है जबकि यहां राजगढ़ में हालात पहले से ही ख़राब है ऐसे में यदि स्टाफ ही भिजवाना था तो वह मेडिकल कालेज नाहन क्षेत्र से भिजवाना चाहिए था अब यह किसके इशारे पर हो रहा है यह समझ से परे है जबकि राजगढ़ सिविल अस्पताल में स्टाफ की कमी जगजाहिर है। राजेंदर ठाकुर ने शिमला सांसद सुरेश कश्यप को भी आड़े हाथो लेते हुए कहा है की पच्छाद की जिस जनता ने आपको विधयाक बनाकर इस काबिल बनाया है की आप विधयाक से सांसद बन गए हो तो आपका भी फर्ज है की आप भी कभी पच्छाद की जनता का हाल जान ले चूँकि आपका गृह क्षेत्र भी पच्छाद विधानसभा क्षेत्र है।
We’ve built a community of people enthused by positive news, eager to participate with each other, and dedicated to the enrichment and inspiration of all. We are creating a shift in the public’s paradigm of what news should be.