सोलन पुलिस ने नशा के तस्करों की हर हरकत पर पैनी नजर रखी है । जहां कोई भी नशे की तस्करी करने की कोशिश करता पुलिस उन्हे धर दबोचती । एक ही दिन मे 6 लोगों को नशे की खेप के साथ पकड़ा गया है । पहले मामले मे पुलिस ने 712 ग्राम चरस के साथ चौपाल के 3 लोगों को पकड़ा है । इस मामले मे सब्जी मंडी के पास पिकअप HP08A-3715 से 34 वर्षीय भोपिंदर मेहता, 23 वर्षीय नरेश मेहता व 23 वर्षीय ही पंकज काल्टा को पुलिस की टीम ने अपनी गिरफ्त मे लिया है । तीनों लोग सब्जी मंडी के पास खड़े थे तभी पुलिस ने उन्हे धर दबोचा ।
