पंडोह डैम से किसी भी समय छोड़ा जा सकता है पानी, तीन जिलों में अलर्ट जारी
भारी बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने से मंडी स्थित पंडोह डैम किसी भी समय पानी छोड़ा जा सकता है। प्रबंधन ने इस संदर्भ में मंडी, कांगड़ा और हमीरपुर जिलों को अलर्ट जारी किया है और लोगों से नदी के निचले क्षेत्रों में न जाने की अपील की है। सर्दी के मौसम में रिकॉर्ड बर्फबारी हुई है। दो दिन से हो रही बारिश से कैचमेंट क्षेत्र के नदी नालों में पानी की मात्रा काफी बढ़ गई है। इससे ब्यास नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। दो दिन पहले ब्यास नदी में पानी की आवक 4000 क्यूसेक के आसपास थी। मंगलवार को यह आंकड़ा 10,000 क्यूसेक तक पहुंच गया है। पंडोह बांध में पानी भंडारण की क्षमता 30,000 फुट है। बांध से निचले तरफ पानी छोड़ने की सिवाय बीबीएमबी प्रबंधन के पास कोई विकल्प नहीं है।


