पंजाब से श्रद्धालुओं को लेकर लाैट रही निजी बस खाई में गिरी, 26 घायल, नम्होल में हुआ हादसा
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पंजाब में हुए सत्संग से श्रद्धालुओं को लेकर लौट रही एक निजी बस बिलासपुर के नम्होल में खाई में गिर गई। हादसा रात करीब 3:00 बजे हुआ। हादसे में 26 लोग घायल हुए हैं। अधिकतर घायल सोलन के दाड़लाघाट क्षेत्र के हैं। घायलों का उपचार एम्स बिलासपुर और अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में चल रहा है।हादसे के दाैरान बस में कुल 36 लोग सवार थे। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत बस से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से एम्स अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बरमाणा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ढांक में गिरी स्कूल वैन,दो लोग घायल
वहीं सोलन-राजगढ़ रोड पर नौणी विवि के समीप स्कूल वैन सड़क से ढांक में गिर गई। स्कूल वैन में दो ही लोग सवार थे। दोनों को गंभीर चोटें आई। स्कूल वैन सोलन की ओर आ रही थी। बताया जा रहा है कि वैन स्कूल का सामना लेने के लिए जैसे ही नौणी विवि के समीप थोड़ा आगे निकली तो अचानक सड़क से उतर गई। गुरुवार शाम को वैन सड़क से करीब 70 मीटर नीचे उतरी। स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। वहीं, थोडी देर बाद क्रेन की मदद से स्कूल वैन को निकाला गया। गनीमत यह रही कि कोई बच्चा स्कूल वैन में सवार नहीं था। इससे बड़ा हादसा होने से टला है।