पंजाब में बड़ा हादसा: तीन मंज़िला बिल्डिंग गिरने से कई लोग दबे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पंजाब। खरड़-लांडरा मार्ग पर शनिवार को तीन मंजिला बिल्डिंग अचानक गिर गई। इस हादसे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है। पुलिस-प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है। दो लोगों को निकालकर हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। बताया जा रहा है कि जब यह हादसा हुआ तो बिल्डिंग में करीब एक दर्जन लोग मौजूद थे। पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिल्डिंग की बेसमैंट में खुदाई का कार्य चल रहा था। जिसके चलते यह हादसा हुआ। वहीं इस बिल्डिंग का मालिक मौके से फरार हो गया है। आईजी रोपड़ अमित प्रसाद भी मौके पर मौजूद हैं। हादसे में बिल्डिंग के करीब खड़े दो मोबाइल टावर भी गिर गए हैं।


