पंजाब में दर्दनाक हादसा, बस की चपेट में आए 4 स्कूली छात्र, एक की मौत…3 जख्मी
पंजाब में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसा संगरूर के महलां चौक का है। यहां रोडवेज की बस ने 4 स्कूली बच्चों को कुचल दिया।इस दर्दनाक हादसे में एक छात्रा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि अन्य तीन बच्चों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कूल की छुट्टी के बाद विद्यार्थी अपने-अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान जब बच्चे सड़क पर रोड क्रॉस करने के लिए खड़े थे तो कैथल से संगरूर लौट रही पीआरटीसी की अनियंत्रित हो गई और बस ने 4 स्कूली बच्चों को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें एक छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य छात्र अस्पताल में उपचाराधीन है।


