पंजाब: दलित व्यक्ति को खंबे से बांध पीटा, पानी मांगा तो जबरन पिलाया पेशाब

पंजाब के संगरूर जिले में कुछ लोगों ने एक दलित व्यक्ति को पीटा और उसे पेशाब पीने के लिए भी मजबूर किया गया। बताया जा रहा है कि एक पुराने विवाद के चलते संगरूर से 55 किमी दूर लेहरा के पास चांगालीवाला गांव के जगमेल सिंह को कथित तौर पर 7 नवंबर को पंच के घर से दो लोगों ने उठाया था। वे लोग जगमेल को रिंकू के घर ले आए जहाँ अमरजीत भी मौजूद था। जगमेल को एक खंभे से बांध दिया जहां उसे चार लोगों ने कथित रूप से पीटा था। पुलिस में दी शिकायत में जगमेल ने बताया कि “आरोपी ने मुझे लाठी और डंडों से पीटा। जब मैंने पानी मांगा, तो उन्होंने जबरन मुझे पेशाब पिलाया। ”

वहीं पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। मूनक के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) बूटा सिंह ने कहा कि आरोपियों की पहचान रिंकू, अमरजीत सिंह, लकी उर्फ गोली और बीता उर्फ बिंदर के रूप में हुई है, जो चंगालीवाला गांव के निवासी हैं। उन्हें बुधवार को गिरफ्तार किया गया था। जबकि गुरुवार को डीएसपी ने कहा कि हम आरोपों की जांच कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

