पंजाब का सियासी घटनाक्रम निपटाने के बाद थकान मिटाने शिमला पहुंचीं सोनिया गांधी
सोनिया गांधी कुछ दिनों के लिए शिमला के पास छराबड़ा में प्रियंका गांधी के निजी आवास में ठहरेंगी। उल्लेखनीय है कि सोनिया की बेटी प्रियंका गांधी और दामाद राबर्ट वाड्रा शिमला में ही हैं। इनका छराबड़ा में करीब तीन दिन और ठहरने का कार्यक्रम है। अभी इनसे पार्टी का कोई नेता नहीं मिला है और न ही उनसे किसी को मिलने की अनुमति है।सोनिया गांधी के बाद अब राहुल गांधी भी शिमला पहुंच सकते हैं। राबर्ट वाड्रा भी प्रियंका के साथ शिमला घूमने पहुंचे हैं।
पंजाब में उठे सियासी घमासान को निपटाने के बाद हुई थकान को मिटाने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार सुबह साढे़ दस बजे शिमला पहुंच गई हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी पिछले दो दिन से शिमला में हैं। प्रियंका वाड्रा छराबड़ा स्थित अपनी निजी कोठी में छुट्टियां बिता रही हैं।