Third Eye Today News

पंजाब कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या में सामने आ सकता है नया ट्विस्ट

Spread the love

Sidhu MooseWala Murder: पंजाब कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की हत्या सामने आ सकता है नया ट्विस्ट

पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मुसेवाला की हत्या में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सामने आया है, लेकिन इसमें हैरत की बात यह है कि पंजाब पुलिस की एफआइआर में उसका नाम नहीं है। वहीं, लॉरेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने समाचार एजेंसी पीटीआइ से बातचीत में नया ट्विस्ट ला दिया है। उनका कहना है कि फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की हिरासत में रह रहे लॉरेंस बिश्नोई का पंजाब कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से कोई लेना-देना नहीं है। 

कहा जा रहा है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या को लॉरेंस बिश्नोई और दविंदर बंबिहा के गिरोहों के बीच जंग से रिश्ता है।  यह अलग बात है कि बांबिहा 2016 में एक मुठभेड़ में मारा जा चुका है, लेकिन उसका गिरोह  आर्मेनिया की जेल में बंद लकी पटियाल के हाथ में है। ऐसे में अगर बंबीहा गिरोह से कनेक्शन निकला तो लॉरेंस सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में बच निकल सकता है।

यह अलग बात है कि 29 मई को हत्या के रोज ही कनाडा के गोल्डी बरार ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी। गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई दोनों एक-दूसरे के करीबी हैं।

दरअसल, 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप नाम के एक अकांउट से पोस्ट किया गया था कि मूसे वाला की हत्या एक युवा अकाली दल के नेता विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या का बदला था। यह लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करता था। पंजाब पुलिस ने सिद्धू मूसेवाली की हत्या में कहा है कि बिश्नोई गैंग शामिल है। अब लॉरेंस बिश्नोई के वकील  का कहना है कि इस हत्या में बेवजह उसका नाम लिया जा रहा है।

उधर, दक्षिण-पूर्वी जिले की एएटीएस की टीम ने एमबी रोड से नीरज बवानिया और नवीन बाली गैंग के शार्प शूटर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्टल, चार कारतूस और एक चोरी की बाइक बरामद हुई है। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने वाहन चोरी का मामला भी सुलझाने का दावा किया है। गिरफ्तार शार्प शूटर की पहचान पुलप्रह्लादपुर निवासी नीरज के तौर पर हुई है। डीसीपी ईशा पांडे ने बताया कि 29 मई को एएटीएस टीम को एक सूचना मिली कि रात लगभग 10.45 बजे नीरज बवानिया और नवीन बाली गिरोह का एक शार्प शूटर पिस्टल लेकर बदरपुर की ओर से मदनगीर आने वाला है।

सूचना पर पुलिस टीम ने लालकुआं बस स्टैंड, एमबी रोड के पास से बदरपुर आ रहे संदिग्ध बाइक सवार को जांच के लिए रोका, तो उसके पास से एक पिस्तौल और चार कारतूस मिले। जांच में बाइक भी सितंबर 2021 में ज्योति नगर से चोरी की निकली। पूछताछ में आरोपित नीरज ने बताया कि वह किशोरावस्था ही मोंटी गैंग में शामिल हो गया था। उसने उसके संरक्षण में कई जघन्य अपराध किए। मोंटी की हत्या के बाद वह शार्प शूटर के तौर पर नीरज बवानिया और नवीन बाली गैंग में शामिल हो गया। वह हत्या और हत्या के प्रयास के दो मामलों में भी शामिल रहा है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक