पंजाब कांग्रेस: अंबिका ने ठुकराया CM पद

Spread the love

कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के बाद पंजाब से ही पंजाब की राजनीति गलियारों में हलचल तेज हो गई थी। सवाल सिर्फ एक ही था कि पंजाब का अगला सीएम कौन होगा। पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच कई महीनों से चला आ रहा सत्ता का संघर्ष आखिर अंजाम तक पहुंच ही गया। कैप्टन अमरिंदर सिंह को चुनाव से ऐन पहले इस्तीफा देना पड़ा। इसी बीच सुबह से ही पंजाब कांग्रेस की वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी का नाम सीएम पद के लिए सबसे आगे दिखाई दिया। लेकिन कुछ ही देर बाद खबर आई कि उन्होंने खुद इस पद के लिए मना कर दिया है अंबिका सोनी पंजाब में सिख चेहरे को देखना चाहती हैं।  इस बीच आज होने वाली विधायक दल की बैठक रद्द हो गई है। इस बीच पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर ने कहा है कि वे नवजोत सिंह सिद्धू को सीएम बनाने की किसी भी कोशिश का विरोध करेंगे।

पंजाब कांग्रेस में संकट गहरा रहा है सीएम पद के नाम पर सहमति नहीं होने के बाद आज होने वाली विधायक दल की बैठक रद्द कर दी गई है। पंजाब कांग्रेस के महासचिव प्रगट सिंह ने ये जानकारी दी है। पार्टी अब सबसे पहले सीएम पद के नाम पर एकजुटता बनाने की कोशिश कर रही है।

अंबिका सोनी ने अपने फैसले के पीछे सेहत का हवाला दिया। पार्टी के सभी लोगों ने अंबिका सोनी को यह पद संभालने के लिए बार-बार कहा और कहा कि आप के नाम पर आसानी से सहमति बन जाएगी और सर्वसम्मति से सभी आप को स्वीकार करेंगे लेकिन अंबिका सोनी ने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया।  अंबिका सोनी ने पार्टी आलाकमान को बताया है कि सिख को ही मुख्यमंत्री पंजाब में बनाना चाहिए क्योंकि पंजाब में सिख नहीं होगा तो फिर कौन होगा ? अंबिका सोनी ने यह भी कहा है कि वह पार्टी की लॉयल हैं और सम्मान करती हैं लेकिन वह मुख्यमंत्री पद नहीं संभालना चाहती हैं। अंबिका सोनी दिल्ली में ही है और वह चंडीगढ़ नहीं जा रही हैं।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक