न्यूजीलैंड के खिलाफ वन-डे और टेस्ट सीरीज से बाहर हुये रोहित शर्मा

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) न्यूजीलैंड (India Vs New zealand ODI Series) के खिलाफ आगामी वन-डे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। रोहित शर्मा पांचवें ट्वेंटी-ट्वेंटी मुकाबले के दौरान चोटिल हो गए थे। माउंट मोनगानुई में मैच के दौरान तेजी से एक रन लेने के प्रयास में रोहित शर्मा की पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। उन्हें 41 गेंद में 60 रन बनाने के बाद रिटायर्ड हर्ट होकर लौटना पड़ा था। वनडे में रोहित शर्मा की जगह मयंक अग्रवाल या फिर पृथ्वी शॉ उनकी जगह लेते हुए दिखाई दे सकते हैं। जबकि टेस्ट सीरीज में के एल राहुल की वापसी हो सकती है। इसके अलावा पृथ्वी शॉ भी वापसी का दावा पेश करेंगे। गौरतलब है कि न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत से पहले ही ईशांत शर्मा और शिखर धवन चोट की वजह से बाहर हो गए थे। कुछ दिन पहले हार्दिक पांड्या भी चोट से नहीं उभर पाने की वजह से टेस्ट टीम से बाहर हो गए। अब रोहित शर्मा के सीरीज से बाहर होने से टीम इंडिया पर संकट गहरा गया है।

