न्यायधीश एसए बोबडे हो सकते है सुप्रीम कोर्ट के नए चीफ जस्टिस
दिल्ली। Supreme Court (सुप्रीम कोर्ट) के अगले चीफ जस्टिस की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया तेज हो गई है। चीफ जस्टिस Ranjan Gogoi (रंजन गोगोई) ने शुक्रवार को केंद्र सरकार को एक पत्र भेजकर सुप्रीम कोर्ट में अपने बाद वरिष्ठतम न्यायाधीश एसए बोबडे को अपना उत्तराधिकारी बनाने की सिफारिश की है। अगर पत्र पर सहमति बन जाती है तो , तो बतौर मुख्य न्यायाधीश जिस्टिस बोबडे 18 नवंबर को शपथ ग्रहण करेंगे। जस्टिस बोबडे 47 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे। जस्टिस बोबडे 23 अप्रैल 2021 तक मुख्य न्यायाधीश रहेंगे। बता दे चीफ जस्टिस Ranjan Gogoi(रंजन गोगोई) 17 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे। तीन अक्तूबर 2018 को देश के 46वें प्रधान न्यायाधीश के तौर पर शपथ ग्रहण की थी।