ताजा मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नौहराधार में राजगढ़ रोड के नजदीक नाकाबंदी के दौरान एक आल्टो कार को चैकिंग के लिए रोका। जब कार की तलाशी ली गई तो कार में 3 किलो 551 ग्राम चरस बरामद हुई। कार में 2 व्यक्ति सवार थे। इनमें से एक आरोपी बोगधार तो दूसरा नौहराधार का रहने वाला है।