नौणी विवि में 97 पद भरने की स्वीकृती देने पर मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद
डॉ. यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के प्रबंधन और कर्मचारियों ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर और पूरे मंत्रिमंडल का विश्वविद्यालय में विभिन्न श्रेणियों के 62 गैर-शिक्षण और 35 वैज्ञानिकों के पदों को भरने की स्वीकृति देने के लिए धन्यवाद दिया। नौणी विवि के कुलपति प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल ने विश्वविद्यालय में गैर-शिक्षण स्टाफ और वैज्ञानिकों के 97 पदों को भरने की मंजूरी के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री जय राम ठाकुर और पूरे मंत्रिमंडल को धन्यवाद देते हुए कहा कि इन पदों से विश्वविद्यालय को शिक्षण, अनुसंधान और विस्तार गतिविधियों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी । उन्होंने कहा कि स्वीकृत पदों से सेवानिवृत्ति के कारण खाली हो गए विभिन्न श्रेणियों के पद भरे जाएगें।


