नैना देवी विधानसभा क्षेत्र में सांसद खेल महाकुंभ प्रदेश में छुपी खेल प्रतिभाओं को खोजने का बेहतर मंच साबित होगाः- डाॅ राजीव सैजल

Spread the love

बिलासपुर 4 जनवरी:- स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं आयुष मंत्री  हिमाचल प्रदेश सरकार डॉ राजीव सैजल ने बताया कि सांसद खेल महाकुंभ  प्रदेश में छुपी हुई खेल प्रतिभाओं को खोजने का एक बेहतर मंच साबित होगा । हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद और केन्द्रीय खेल तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की पहल से  युवाओं को खेलों में अपनी प्रतिभा दिखाने के बेहतर अवसर प्राप्त हुए हैं ।


श्री नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीपुरा  में खेल महाकुंभ का शुभारम्भ करते हुए उन्होंने बताया कि शरीर व मन को स्वस्थ रखने में खेलों का बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। किसी भी व्यक्ति को जीवन से नकारात्मक था दूर करने के लिए उसे खेलों की ओर रुख करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव के लोगों मैं बहुत प्रतिभा भरी होती है तथा ग्रामीण पृष्ठभूमि के खिलाड़ी खेलों में बहुत आगे बढ़ सकते हैं और उन्हें अवसर देने के लिए ऐसे खेल महाकुंभ जैसे आयोजन बहुत अच्छा मंच प्रदान कर रहे हैं। खेल शरीर को सक्षम बनाते हैं किसी भी चैलेंज को स्वीकार करने में  हमें योग्य बनाते हैं हमारे मन को भी मजबूत करते हैं तथा हमारे मस्तिष्क और हमारी सोच को भी सकारात्मक करने में सहयोग  करते हैं।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा 15 से 18 वर्ष तक  आयु के बच्चों का टीकाकरण आरंभ कर दिया गया है तथा पहले ही दिन 90000 बच्चों का टीकाकरण कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस नहीं हुआ है तथा सभी लोगों को करोना बचाव के लिए लगातार सावधानियां बरतने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयासरत है तथा करोना कॉल में इस क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि श्री नैना देवी जी विधानसभा  क्षेत्र की लगभग 84 टीम भाग ले रही है। खेल महाकुंभ में क्रिकेट, कब्बड़ी, बाॅस्किटबाॅल, फुटबाॅल, वाॅलीबाॅल, कुश्ती तथा एथेलेक्टिस की 100,200,400,600 मिटर की दौड़ प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन प्रतियोगिताओं में 1 करोड़ की राशि के पुरस्कार विजेताओं में वितरित किए जाएंगे। उन्होंने इस अवसर पर प्रतियोगिताओं में भाग ले रहे खिलाड़ियों को टी-शर्टें भी वितरित की।
इस अवसर पर राज्य आपदा प्रबंधन बोर्ड के उपाध्यक्ष रणधीर शर्मा ने कहा कि गांव के नौजवानों को ऐसे आयोजनों से खेलों में आगे बढ़ने का अच्छा मौका मिला है। भारत के खेल एवं सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर की भावना के अनुरूप इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा तथा इससे युवाओं के साथ साथ देश व प्रदेश का भविष्य भी उज्जवल होगा।

इस अवसर पर खेल महाकुंभ के संसदीय सह संयोजक एवं युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र अत्री फुटबॉल संघ के अध्यक्ष नरेश राणा अपर मंडल अध्यक्ष लेख राम ठाकुर महामंत्री रूपलाल भट्टी प्रकाश ठाकुर खेल महाकुंभ संयोजक बृजलाल ठाकुर जिला मीडिया प्रभारी सोनल शर्मा किसान मोर्चा जिला महामंत्री सत्यदेव शर्मा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष सोनू ठाकुर युवा मोर्चा महामंत्री राम चैधरी कोठीपुरा पंचायत की प्रधान पिंकी देवी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा खिलाड़ी उपस्थित रहे।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक