नेशनल हाईवे पर खराब हुआ ट्रक, दो घंटे थमे रहे वाहनों के पहिये
मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर घटासनी के पास एक ट्रक खराब होने से सामरिक महत्व का मार्ग दो घंटे से अधिक समय तक ठप रहा। इस दौरान दोनों छोरों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इससे जहां नेशनल हाईवे पर सफर कर रहे यात्री परेशान हुए, वहीं जोगिंदरनगर से मंडी जा रही बरात भी जाम में फंस गई। विद्यार्थी और कर्मचारी भी जाम में फंसे रहे।
एचआरटीसी और निजी दर्जनों बसें जाम में फंसी रहीं। बैजनाथ डिपो की खुड्डी-मंडी बस के परिचालक श्रवण कुमार यादव ने बताया कि बस करीब दो घंटे से जाम में फंसी रही। जबकि दो घंटे तक भी पुलिस नहीं पहुंची तो यात्रियों और स्थानीय लोगों ने खुद ही मार्ग को बहाल कर दिया।



