नेशनल कैडेट कोर का 10 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप शुरू

Spread the love

नेशनल कैडेट कोर का 10 दिवसीय ट्रेनिंग कैंप शुरू

जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला में बुधवार को एनसीसी का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया। जिला भर के 7 कॉलेज और 12 स्कूलों के करीब 598 कैडेट्स नेशनल कैडेट कोर के इस प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे हैं। एनसीसी की छठी स्वतंत्र वाहिनी के कमांडेंट मंगेश वानखेड़े के नेतृत्व में चल रहे इस शिविर के दौरान 10 दिनों में कैडेट्स को जहां हथियारों का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, इसके अतिरिक्त एलपीटी और विभिन्न विषयों पर उन्हें लेक्चर भी दिए जाएंगे।

इसके अतिरिक्त सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक करने के लिए भी कैडेट्स को विभिन्न स्त्रोत व्यक्ति से मिलवाया जाएगा। कड़ी धूप के बीच होने वाला यह प्रशिक्षण शिविर के डेट के लिए भी एक बड़ा चैलेंज माना जा रहा है। हालांकि कोविड-19 की परिस्थितियों के चलते इस तरह के प्रशिक्षण शिविरों पर पूरी तरह से ब्रेक लग गई थी।

जवाहर नवोदय विद्यालय पेखूबेला के परिसर में बुधवार को नेशनल कैडेट कोर की छठी स्वतंत्र वाहिनी का 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू किया गया। प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए जिला भर के 7 महाविद्यालय और 12 विद्यालयों के करीब 598 कैडेट्स जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर पहुंचना शुरू हो चुके हैं। छठी स्वतंत्र वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल मंगेश वानखेड़े ने बताया कि कोविड-19 के चलते एनसीसी के सभी प्रशिक्षण शिविर पूरी तरह से बंद हो चुके थे, जिसके चलते कैडेट्स को नेशनल कैडेट कोर के कई सारे इवेंट्स का ज्ञान नहीं हो पाता था।

बदली हुई परिस्थितियों में एक बार फिर एनसीसी के प्रशिक्षण शिविरों का क्रम शुरू किया गया है, जिसके तहत पहला प्रशिक्षण शिविर बुधवार को शुरू किया जा रहा है, उन्होंने बताया कि इस शिविर में इन सभी कैडेट्स को ड्रिल, पीटी के साथ-साथ शूटिंग का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त हथियारों की जानकारी और हथियारों के रखरखाव का भी ज्ञान इन कैडेट्स के साथ सांझा किया जाएगा।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक