नूरपुर के चौगान मैदान में भव्य स्टेडियम को निर्माण कराना मेरे सपना-राकेश पठानिया

नूरपुर के चौगान मैदान में भव्य स्टेडियम को निर्माण कराना मेरे सपना था जो अब बहुत जल्द साकार हो रहा है।यह कहना है वन,युवा सेवाएं एवं खेलमंत्री राकेश पठानिया का।आज मैदान में वन रहे इस बहुद्देश्यीय स्टेडियम निर्माण का औचक निरक्षण किया।


