नीद से बेटे की खुली आँख सामने आग की लपटों घिरी थी माँ,, पलभर में महिला कि हुई मृत्यु
अल्मोड़ा में एक महिला संदिग्ध हालात में आग की चपेट में आ गई। आग के बुरी तरह झुलसने केे बाद महिला की मौत हो गई। हादसे के समय उसका बेटा साथ में था। मृतका का पति भारतीय सेना में है। हादसे के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मौके पर कमरे के बाहर घटनास्थल पर मिट्टीतेल की बदबू आ रही थी। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
