निर्वाचन क्षेत्रों को वी.वी.पैट मशीनें आवंटित की गई

Spread the love

विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के संचालानार्थ, ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन कृतिका कुलहरी की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में, प्रयुक्त की जाने वाली ई.वी.एम. व बी.बी.पैट मशीनों का यादृच्छिकीकरण किया गया। ज़िला के 05 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों को ई.वी.एम. व वी.वी.पैट आवंटित किए गए। इस दौरान कुल 861 बैलेट यूनिट जिसमें से 50-अर्की को 197 बैलेट यूनिट, 51-नालागढ़ को 171 बैलेट यूनिट, 52-दून को 146 बैलेट यूनिट, 53-सोलन (अ.ज.) को  191 बैलेट यूनिट तथा 54-कसौली (अ.जा.) को 156 बैलेट यूनिट तथा कुल 861 कंट्रोल यूनिट जिसमें से 50-अर्की को 197 कंट्रोल यूनिट, 51-नालागढ़ को 171 कंट्रोल यूनिट, 52-दून को 146 कंट्रोल यूनिट, 53-सोलन (अ.ज.) को 191 कंट्रोल यूनिट तथा 54-कसौली (अ.जा.) को 156 कंट्रोल यूनिट और कुल 986 वी.वी.पैट मशीनें जिसमें से 50-अर्की को 227 वी.वी.पैट मशीनें, 51-नालागढ़ को 196 वी.वी.पैट मशीनें, 52-दून को 166 वी.वी.पैट मशीनें यूनिट, 53-सोलन (अ.ज.) को 218 वी.वी.पैट मशीनें तथा 54-कसौली (अ.जा.) को 179 वी.वी.पैट मशीनें निर्वाचन क्षेत्रवार आवंटित की गई।

इसके उपरांत, अतिरिक्त उपायुक्त सोलन ज़फ़र इकबाल ने कोटला नाला स्थित तहसील कार्यालय परिसर से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के नोडल अधिकारी व उनके सहायक कर्मचारियों को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ई.वी.एम व वी.वी.पैट प्रदान की गई। ई.वी.एम व वी.वी.पैट का यादृच्छिकीकरण तथा विधानसभा क्षेत्रों की मशीनों को प्रदान कर भारत निर्वाचन आयोग के प्रोटोकॉल की पूर्ण अनुपालना की गई।

   

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक