निर्भया के दोषियों की फांसी की नई तारीख तय

निर्भया गैंगरेप केस में चारों दोषियों का नया डेथ वारंट कोर्ट ने जारी हो गया है। चारों दोषियों को अब 1 फरवरी सुबह 6 बजे फांसी पर लटकाया जाएगा। हालांकि इसे फाइनल तारीख नहीं माना जा सकता है। अगर किसी भी एक पक्ष की दया याचिका पेंडिंग रहती है तो चारो दोषियों को फांसी नहीं हो सकती है। इससे पहले कोर्ट ने चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी देने का आदेश दिया था। इससे पहले मामले में दोषी मुकेश की दया याचिका को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने खारिज कर दिया। बता दें कि पटियाला हाउस कोर्ट ने चारों दोषियों को 22 जनवरी सुबह 7 बजे फांसी पर लटकाने की तारीख तय की थी। लेकिन इसके बाद दोषी मुकेश सिंह कोर्ट पहुंच गया था।



