निजी कारणों से IPL के 13वें सीजन से हटे भज्जी
चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह(Harbhajan Singh) ने निजी कारणों से आईपीएल के अगले एडिशन से हटने का फैसला किया है। सुरेश रैना (Suresh Raina) के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह भी आईपीएल के 13वें सीजन से बाहर हो गए है। हरभजन ने शुक्रवार को चेन्नै सुपर किंग्स (CSK) टीम को अपने इस फैसले के बारे में जानकारी दी। वह व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए इस साल के आईपीएल(IPL) से हटने वाले सीएसके के दूसरे क्रिकेटर बन गए। वहीं सुरेश रैना टीम के साथ दुबई पहुंचे थे, लेकिन दो खिलाड़ी समेत 13 सीएसके सदस्यों के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद रैना ने निजी कारणों का हवाला देते हुए आईपीएल 2020 से हटने का फैसला लिया और दुबई से भारत वापस लौट गए।
हरभजन ने आईपीएल के 160 मैचों में कुल 150 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 829 रन भी बनाए। 3 बार खिताब जीत चुकी चेन्नई टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी हैं। हरभजन और रैना जैसे बड़े खिलाड़ियों के हटने से धोनी और टीम दोनों के लिए परेशानी बढ़ना तय है। रैना मिडिल ऑर्डर के आक्रामक बल्लेबाज हैं। वहीं, हरभजन विपक्षी टीम के न सिर्फ विकेट निकाल लेते हैं बल्कि, रन रेट पर भी काबू कर सकते हैं।