नाहन में जेब कतरे सक्रिय, महिला के हैंड बैग को ब्लेड से काटकर चुराया वाॅलेट, जांच में पुलिस

Spread the love

क्या शहर में जेब कतरे सक्रिय हैं। ये सवाल इस कारण उठा है, क्योकि मोगीनंद की रहने वाली एक महिला के हैंड बैग को ब्लेड से काटकर इसमें रखे वाॅलेट पर हाथ साफ कर दिया गया है। इस वाॅलेट में लगभग 12 हजार की राशि के अलावा कुछ दस्तावेज भी थे।

शिकायत मिलते ही गुन्नुघाट पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई। साथ ही तफ्तीश शुरू कर दी है।  हैंड बैग को मेडिकल काॅलेज के आसपास कटने की आशंका जाहिर की है, लेकिन सही तौर पर सटीक कुछ नहीं कहा जा रहा है।

ऋचा ने बताया कि उसने अपना वाॅलेट भाभी के हैंड बैग में रखा था। मेडिकल काॅलेज से लौटने के बाद जब वो मेडिकल शाॅप पर पैसे देने लगी तब इस बात का अंदाजा लगा कि इसमें से वाॅलेट चुरा लिया गया है। बता दें कि ऋचा ने अस्पताल पहुंचने के लिए अपनी भाभी के साथ बस में भी सफर किया था। इस मामले में बड़ा खुलासा ये भी हुआ है कि मेडिकल काॅलेज के सीसी कैमरे सक्रिय नहीं हैं।

ऋचा का कहना है कि मेडिकल काॅलेज जाकर उसने सुरक्षा गार्ड से बात की तो उन्होंने रूम नंबर 36 में जाकर सीसी फुटेज देखने को कहा। मगर कैमरे लाइव तो थे, लेकिन कोई भी रिकार्डिंग होने से इंकार किया गया। उल्लेखनीय है कि चंद रोज पहले भी गलती से एक व्यक्ति मेडिकल काॅलेज के बाहर से ही एक स्कूटी को ले गया था। तब भी मेडिकल काॅलेज के कैमरे एक्टिव नहीं होने की बात कही गई। उधर, गुन्नुघाट पुलिस चैकी का कहना है कि शिकायत मिली है, तस्दीक की जा रही है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक