नाहन में जेब कतरे सक्रिय, महिला के हैंड बैग को ब्लेड से काटकर चुराया वाॅलेट, जांच में पुलिस

क्या शहर में जेब कतरे सक्रिय हैं। ये सवाल इस कारण उठा है, क्योकि मोगीनंद की रहने वाली एक महिला के हैंड बैग को ब्लेड से काटकर इसमें रखे वाॅलेट पर हाथ साफ कर दिया गया है। इस वाॅलेट में लगभग 12 हजार की राशि के अलावा कुछ दस्तावेज भी थे।

शिकायत मिलते ही गुन्नुघाट पुलिस पूरी तरह से सक्रिय हो गई। साथ ही तफ्तीश शुरू कर दी है। हैंड बैग को मेडिकल काॅलेज के आसपास कटने की आशंका जाहिर की है, लेकिन सही तौर पर सटीक कुछ नहीं कहा जा रहा है।

ऋचा ने बताया कि उसने अपना वाॅलेट भाभी के हैंड बैग में रखा था। मेडिकल काॅलेज से लौटने के बाद जब वो मेडिकल शाॅप पर पैसे देने लगी तब इस बात का अंदाजा लगा कि इसमें से वाॅलेट चुरा लिया गया है। बता दें कि ऋचा ने अस्पताल पहुंचने के लिए अपनी भाभी के साथ बस में भी सफर किया था। इस मामले में बड़ा खुलासा ये भी हुआ है कि मेडिकल काॅलेज के सीसी कैमरे सक्रिय नहीं हैं।

ऋचा का कहना है कि मेडिकल काॅलेज जाकर उसने सुरक्षा गार्ड से बात की तो उन्होंने रूम नंबर 36 में जाकर सीसी फुटेज देखने को कहा। मगर कैमरे लाइव तो थे, लेकिन कोई भी रिकार्डिंग होने से इंकार किया गया। उल्लेखनीय है कि चंद रोज पहले भी गलती से एक व्यक्ति मेडिकल काॅलेज के बाहर से ही एक स्कूटी को ले गया था। तब भी मेडिकल काॅलेज के कैमरे एक्टिव नहीं होने की बात कही गई। उधर, गुन्नुघाट पुलिस चैकी का कहना है कि शिकायत मिली है, तस्दीक की जा रही है।

