नाहन: गोविंदगढ़ मोहल्ला में 10 नए कोरोना मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 68
नाहन में करोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार सुबह यहाँ के गोविंदगढ़ मोहल्ला के दस और मामले सामने आए हैं। मोहल्ला गोविंदगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 68 तक पहुंच चुका है। सोमवार को भेजे गए सैंपल में से 51 की रिपोर्ट आनी बाकी थी, जिनमें से 41 की रिपोर्ट आज नेगिटिव तथा 10 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिलाधीश सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने बताया अभी आई रिपोर्ट के मुताबिक 10 नए मामले पॉजिटिव आए हैं, जिनमें एक 8 वर्षीय बच्ची, एक 11 वर्षीय बच्चा, 5 महिलाएं जिनकी उम्र 29 वर्ष से लेकर 58 वर्ष के बीच है तथा 3 युवक/पुरुष शामिल हैं, जिनकी उम्र 23 से लेकर 34 वर्ष के बीच है।