नाले में पड़ा मिला स्कूल अध्यापक का शव

जिला चंबा के एक सरकारी स्कूल में तैनात एक अध्यापक की संदिग्ध अवस्था में नाले में शव मिला है। मृतक की शिनाख्त हमीरपुर जिला के भोरंज निवासी विपिन कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि विपिन कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरौर में बतौर ड्राइंग मास्टर तैनात थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



