नालागढ़ में कोरोना संक्रमित 75 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम
कोरोना से प्रदेश में एक और मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार सोलन के नालागढ़ निवासी एक 75 वर्षीय पुरुष की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पंजेहरा निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग नालागढ़ के ही एक निजी अस्पताल में चालक के पद पर था। सरकारी नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बाद वह निजी अस्पताल में रोगी वाहन चलाता था। सोमवार दोपहर बाद अचानक उसके सीने में दर्द उठा और परिजन उसे नालागढ़ अस्पताल ले गए। जहां पर देर रात उसकी मौत हो गई। प्रोटोकोल के चलते मौत के बाद लिए गए कोविड-19 टैस्ट में उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। हालांकि रिपोर्ट आने से पहले ही शव परिजनों को सौंप दिया गया था।



