पुलिस ने नालागढ़ के रीडयाली में एक टायर पंचर की दुकान से 18 किलो 300 ग्राम भुक्की पकड़ी है। इसके आरोप में एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी नालागढ़ श्याम लाल ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तहसीलदार ऋषव शर्मा, एसआई परवीन, धर्मपाल, महेश कुमार, कुलदीप, दया सिंह व चंद्रशेखर की टीम ने रीडयाली में एक टायर की दुकान पर छापा मारा और दुकान से 18.300 किलो भुक्की बरामद की। आरोपी गुरमीत सिंह ने भुक्की के छोटे-छोटे 84 पैकेट बनाकर बोरे में रखे हुए थे। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों से अपील की कि नशे के बारे में कोई भी जानकारी तुरंत पुलिस से साझा करें।