नालागढ़ में कारोबारी की गाड़ी पर नकाबपोश ने दागी गो.लि.यां
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में कानून व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। शनिवार को नालागढ़ के खेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में एक व्यापारी की गाड़ी पर नकाबपोश युवक द्वारा पांच गोलियां चलाई गईं। गनीमत रही कि गाड़ी बुलेट प्रूफ होने के कारण व्यापारी व उनके ड्राइवर को कोई नुकसान नहीं हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के उद्योगों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।पीड़ित कारोबारी रामकृष्ण ने बताया कि उन्हें पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में दर्ज करवाई थी। उन्होंने कहा कि हमले के समय गाड़ी में केवल वह और उनके ड्राइवर थे।


