नाबालिग छात्रा से रेप का आरोपी पुलिस कस्टडी से हुये फरार, ASI और जवान सस्पेंड

जिला कांगड़ा में नाबालिग छात्रा से रेप मामले में गिरफ्तार आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। मामला बीती रात का है। पुलिस ने सारी रात आरोपी को तलाशा, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को थाना इंदौरा के अंतर्गत आते गांव खानपूर से आरोपी रणजीत सिंह पुत्र रमेश कुमार को नाबालिग से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। देर रात आरोपी को मेडिकल जांच के लिए इंदौरा लाया गया। लेकिन मेडिकल जांच के बाद जब आरोपी को वापस थाना लाया जा रहा था तो थाने के बाहर से ही पुलिस कर्मियों से हाथ छुड़ाकर अंधेरे में फरार हो गया। डीएसपी नूरपुर डॉ. साहिल अरोड़ा भी थाना इंदौरा पहुंचे और पुलिस कर्मियों को उचित दिशा निर्देश दिए। वहीं उन्होंने डयूटी में लापरवाही बरतने पर एएसआई और होमगॉर्ड जवान को निलंबित कर दिया है।



