Third Eye Today News

नाइट ड्यूटी के दौरान नर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया

Spread the love

बिलासपुर जिला के क्षेत्रीय अस्पताल में नाइट ड्यूटी के दौरान नर्स के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। नर्स की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नर्स का आरोप है कि फार्मासिस्ट ने उसे पकड़कर जबरदस्ती गले लगाया और सोने के लिए अपने कमरे में चलने को कहा, जिसके बाद उसने किसी तरह खुद को उसके चंगुल से छुड़वाया. नर्स की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बिलासपुर अस्पताल में कार्यरत झंडुत्ता क्षेत्र से सम्बंधित एक नर्स ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि 30 मई को वह नाइट ड्यूटी पर थी।  रात करीब 2:30 बजे एक मरीज को चेक करने के बाद वह ड्यूटी रूम में चली गई थी।  बगल के कमरे में 2 ट्रेनी नर्स भी थीं।  इसी बीच एक फार्मासिस्ट उसके कमरे में आया और जबरदस्ती उसका हाथ पकड़ कर उसे गले से लगा लिया. फिर उसने नर्स को अपने साथ सोने के लिए कमरे में चलने को कहा। नर्स के अनुसार, फार्मासिस्ट के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी। फार्मासिस्ट के ऐसे व्यवहार से वह पूरी तरह से डर गई थी, जिसके बाद नर्स ने किसी तरह से उसके चंगुल से छूटकर खुद को कमरे में बंद कर लिया।  वह दोनों ट्रेनी नर्सों के साथ सुबह 5:30 बजे तक कमरे में ही रही।  वहीं, दिन के समय उसने एमएस ऑफिस में पूरी आपबीती सुनाई। 

एमएस संजीव वर्मा ने बताया कि नर्स की शिकायत पर सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी ने मामला दर्ज किया है।  बयान भी कलमबद्ध किए गए हैं।  कमेटी की रिपोर्ट आगामी कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य निदेशालय को भेज दी गई है।  वहीं डीएसपी हेड क्वार्टर राजकुमार ने बताया कि नर्स की शिकायत के आधार पर महिला पुलिस स्टेशन में इस मामले की छानबीन की जा रही है। 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक