नाइजीरियन भगौड़ा तिहाड़ जेल से काबू, 82.60 ग्राम चिट्टे की खेप से जुड़ा मामला

Spread the love

 

हिमाचल की कण्डाघाट पुलिस ने 82.60 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) से जुड़े एक बड़े नशे के मामले में नाइजीरियन आरोपी Ifeanyi Frank उर्फ Joe को तिहाड़ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। आरोपी को 20 सितंबर 2019 को जिला पुलिस की विशेष अन्वेषण टीम द्वारा की गई छापेमारी में पकड़े गए मुख्य आरोपी बासुधीर की निशानदेही पर गिरफ्तार किया गया था।

मामले की शुरुआत तब हुई जब थाना कंडाघाट क्षेत्र में पुलिस ने बासुधीर पुत्र स्वर्गीय चंचलधीर, निवासी कृष्णानगर, दिल्ली को 82.60 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने यह नशीला पदार्थ दिल्ली के द्वारका क्षेत्र से नाइजीरियाई नागरिक से खरीदा था। इसके बाद पुलिस ने विदेशी नशा तस्कर को 14.3 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया था। आरोपियों के खिलाफ जांच पूरी होने पर अदालत में आरोप पत्र पेश किया गया। इसके बाद नाइजीरियन आरोपी जमानत मिलने के बाद अदालत में पेश नहीं हो रहा था, जिस कारण उसे भगौड़ा घोषित कर दिया गया। हाल ही में जानकारी मिली कि दिल्ली पुलिस ने उसे बीबीएनएस की धारा 35(1)(D) के तहत गिरफ्तार किया है, जो तिहाड़ जेल में बंद है। तुरंत कार्रवाई करते हुए कंडाघाट पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट के तहत 23 सितंबर 2024 को तिहाड़ जेल से उसे दोबारा गिरफ्तार किया। 24 सितंबर 2024 को उसे अदालत में पेश किया। एसपी गौरव सिंह ने पुष्टि की है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक