नशे में धुत लड़कियों के दो गुटों में जमकर हुई मुक्केबाजी
सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें नशे में धुत लड़कियां एक दूसरे पर लात घूंसे बरसा रही है। मामला कुल्लू के जिला मुख्यालय के के साथ ब्यास नदी के किनारे का है। बताया जा रहा है कि लड़कियों ने शराब का नशा कर रखा था और उसके बाद यह मारपीट की घटना पेश आई है। वहीं कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। पुलिस अधीक्षक कुल्लू गौरव सिंह ने बताया पुलिस ने सभी लड़कियों को पुलिस एक्ट 114,115 के तहत गिरफ्तार कर लिया और बाद में बेल पर परिजनों के सुपुर्द किया गया है। इसके लिए उन्होंने 10-10 हजार रुपये के बेल बाउंड दिए हैं। उन्होंने बताया इन सभी युवतियों ने नशा कर रखा था, जिसकी मेडिकल में पुष्टि हुई है। यह सभी युवतियां नशा करने के बाद आपस में झगड़ा कर रही थी। मामले में पांच युवतियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है जिसमें एक युवती 19 साल और चार नाबालिग हैं।


