Third Eye Today News

नशे पर चोट के लिए पुलिस ने बढ़ाए हाथ, यूथ ब्रिगेड का भी मिलेगा साथ

Spread the love

हिमाचल प्रदेश पुलिस युवाओं में तेजी से फैल रहे चिट्टा के बढ़ते इस्तेमाल को देखते हुए राज्यव्यापी जनजागरण अभियान, नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो शुरू करने जा रहा है। अभियान का शुभारंभ 15 नवंबर को शिमला के रिज मैदान से होगा। इसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू करेंगे। सुबह 11 बजे रिज मैदान से विधानसभा होते हुए जागरूकता रैली चौड़ा मैदान तक होगी। रैली में मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक, अधिकारी, स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थी और स्वयंसेवी संगठन भी भाग लेंगे। पुलिस महानिदेशक अशोक तिवारी ने बताया कि वर्ष 2024-25 में एनडीपीएस अधिनियम के तहत 1,300 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, इनमें अधिकांश चिट्टे से संबंधित हैं। पुलिस ने तस्करों की गिरफ्तारी, नेटवर्क तोड़ने और जन-जागरूकता फैलाने के लिए व्यापक अभियान शुरू किया है। कांगड़ा, ऊना, सोलन और मंडी जिले में युवाओं में नशे की प्रवृत्ति अधिक पाई गई है। पिछले वर्ष के मुकाबले प्रदेश में चिट्टे के मामलों में 9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पड़ोसी राज्यों से अंतरराज्यीय तस्करी मार्ग, बेरोजगारी और सामाजिक दबाव, कम दाम पर आसान उपलब्धता तथा सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार के कारण प्रदेश में चिट्टा बड़ी समस्या बनी है।शिमला, कांगड़ा, ऊना, सोलन और मंडी जिले के युवाओं में नशे की प्रवृत्ति अधिक देखी जा रही है। राज्य में नशे की रोकथाम के लिए एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धाराओं 21, 22, 27 और 29 में कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। चिट्टा की छोटी मात्रा रखने पर भी एक वर्ष तक की सजा या 10,000 रुपये तक जुर्माने का प्रावधान है, जबकि अधिक मात्रा पर 10 से 20 वर्ष तक की सजा और 2 लाख रुपये तक जुर्माना हो सकता है। पुलिस महानिदेशक ने अपील की है कि किसी भी नशा-संबंधी गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या हेल्पलाइन पर दें।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक