Third Eye Today News

नशे के विरुद्ध अभियान में मानस टोल फ्री नम्बर 1933 पर बने सहभागी, जानकारी रहेगी गुप्त

Spread the love

जन-जन को नशे के विरूद्ध अभियान में सहभागी बनाने और नागरिकों द्वारा मादक पदार्थों के सम्बन्ध में सूचना देने के लिए केन्द्र सरकार ने टोल फ्री नम्बर के साथ मानस हेल्पलाइन आरम्भ की है। यह जानकारी आज यहां उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने दी।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि मादक पदार्थ निषेध सूचना केन्द्र हेल्पलाइन मानस पर टोल फ्री नम्बर 1933 के माध्यम से नशीले पदार्थों की तस्करी, मादक द्रव्यों की अवैध खेती और अन्य संबंधित अपराधों की जानकारी दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि इस हेल्पलाइन पर जानकारी देने वाले नागरिक की पूरी सूचना गुप्त रखी जाती है।
उपायुक्त ने कहा कि मानस हेल्पलाइन 1933 के माध्यम से मादक पदार्थों एवं नशे के विरुद्ध परामर्श एवं पुनर्वास के लिए सहायता भी प्रदान की जाती है। सूचना के इस आदान-प्रदान से नशाखोरी एवं नशीली दवाओं के खतरे से निपटने में नागरिकों की बेहतर भागीदारी सुनिश्चित होती है। उन्होंने कहा कि यह एक एकीकृत एवं सुरक्षित डिजिटल प्लेटफार्म है। यह प्लेटफार्म नागरिकों को नशीली दवाओं के मामलों की रिपोर्ट करने, पुनर्वास संसाधनों की जानकारी प्राप्त करने के लिए सहज एवं गोपनीय माध्यम प्रदान करता है।
उन्होंने कहा कि मानस हेल्पलाइन का उपयोग टोल फ्री नम्बर 1933 के साथ-साथ आधिकारिक वेब पोर्टल www.ncbmanas.gov.in, ई-मेल info.ncbmanas@gov.in तथा उमंग ऐप के माध्यम से किया जा सकता है।
मनमोहन शर्मा ने नागरिकों से आग्रह किया कि मानस हेल्पलाइन 1933 के माध्यम से गुप्त रूप से नशीली दवाओं की तस्करी, भण्डारण, विनिर्माण अथवा खेती से सम्बन्धित जानकारी रिपोर्ट करें और नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने में सहयोग दें।
उपायुक्त ने कहा कि मानस हेल्पलाइन सभी दिन हर समय कार्यरत रहती है।
उन्होंने कहा कि नशा आज एक व्यापक समस्या बनकर उभरा है और नशे के समूल नाश के लिए जन-जन को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि मानस हेल्पलाइन पर नशे के विरूद्ध जागरूकता उत्पन्न करने के लिए वीडियो, ब्रोशर, पोस्टर इत्यादि भी उपलब्ध हैं। इनके माध्यम से नागरिक सारगर्भित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी https://www.ncbmanas.gov.in/awareness पर उपलब्ध है।
उपायुक्त ने कहा कि वर्ष 2047 तक नशा मुक्त भारत के संकल्प को साकार करने के लिए सभी स्तरों पर योजनाबद्ध कार्य किया जा रहा है। सोलन ज़िला में ज़िला प्रशासन और ज़िला पुलिस की अगुवाई में नशे के विरूद्ध सघन अभियान कार्यान्वित किया जा रहा है। ज़िला पुलिस को इस अभियान में निरंतर सफलता मिल रही है और नशामुक्त हिमाचल के संकल्प को पूरा करने की दिशा में ज़िला सोलन सशक्त एवं सार्थक प्रयास कर रहा है।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक