नशीली दवाएँ भेचने वाला एक व्यक्ति गिरफ्तार

Spread the love

हरियाणा के कुरूक्षेत्र से सोलन मे तार फैक्ट्री के पास किराये का कमरा ले कर युवओ को बेचता था नशीली दवाईया पुलिस ने धरा

सोलन पुलिस कप्तान गौरव सिंह नें जानकारी दी कि सोलन पुलिस द्वारा नशा मुक्त समाज की स्थापना के लिये नशा तस्करों विशेषत: चिट्टा/हैरोईन और अन्य नशीली दवाईयों/पदार्थों की तस्करी करने वालों पर लगातार कड़ी नजर रखी जा रही है । इसी क्रम में दिनांक 22-04-2024 को जिला पुलिस की स्पेशल टीम को सूचना मिली कि गेजा राम नाम का एक व्यक्ति, जो तार फैक्टरी सुबाथू रोड़ के पास किराये के कमरे में रहता है, प्रतिबन्धित दवाईयां/कैपसूल बेचने का धन्धा करता है तथा शहर के नव-युवकों को नशे का सामान उपलब्ध करवाता है, जिसके पास इस समय भी नशे के सामान की भारी खेप है, जिसे यह शहर में नवयुवकों/छात्रों को सप्लाई करने की फिराक में है । इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये इस टीम ने *गेजा राम पुत्र श्री केहर सिंह निवासी डा सगोर तह लादवा ज़िला कुरुक्षेत्र हरियाणा उम्र 48 साल* को नशीली/प्रतिबन्धित दवाई *Tapentadol कुल 600 Tablets तथा नकदी मु0 10,050 रू0* सहित गिरफ्तार किया । इस सन्दर्भ में मामला आगामी जांच के लिये औषधी निरीक्षक सोलन को सौंपा जा रहा है । जांच के दौरान ज्ञात हुआ है कि इस आरोपी के विरूध पहले भी शराब तस्करी के लिए *आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत 03 अभियोग* थाना सदर सोलन में दर्ज हैं । मामले में जाँच जारी है ।

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक