नशा तस्करों को संरक्षण दे रहे कुछ पुलिस कर्मियों पर भी होनी चाहिए सख्त कार्रवाई : राज्यपाल
शिमला में चिट्टे पर चोट विषय को लेकर राज्यस्तरीय संगोष्ठी, राज्यपाल बोले सरकार और जनता नशे के खिलाफ हो रही एकजुट, नशा तस्करों को संरक्षण दे रहे कुछ पुलिस कर्मियों पर भी होनी चाहिए सख्त कार्रवाई।
हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ रहे नशे खासकर चिट्टे के खिलाफ सरकार और विपक्ष ने एकजुटता दिखाई है वहीं स्वयंसेवी संस्थाएं भी लगातार अपने स्तर पर नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है। इसी दिशा में शिमला में सजीवनी संस्था द्वारा “चिट्टे पर चोट” विषय को लेकर राज्य स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने संगोष्ठी का शुभारंभ किया और लोगों से नशा छोड़ो जीवन चुनने का आह्वान किया।
संगोष्ठी में प्रदेश भर की विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधियों व समाजसेवी लोगों ने हिस्सा लिया जो नशे के खिलाफ अभियान को गांव गांव तक चलाएंगे।राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर उन्होंने ने हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ कार्य करना शुरू किया और आज देखते ही देखते सरकार, विपक्ष और आम जनता नशे के खात्मे के लिए उठ खड़ी हुई है। राज्यपाल ने नशे में संलिप्त कुछ पुलिस कर्मियों की संलिप्तता पर भी प्रश्न उठाए और तस्करों को संरक्षण देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने की बात कही।
![]()
