नववर्ष का जश्न मनाने हिमाचल पहुंचे लाखों सैलानी
नववर्ष का जश्न मनाने के लिए देवभूमि के पर्यटन स्थलों पर लाखों सैलानियों की भीड़ उमड़ी है। अकेले मनाली सहित पूरे कुल्लू जिले में लगभग एक लाख पर्यटक पहुंच चुके हैं। 30 और 31 दिसंबर को और पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। ऐसा ही हाल राजधानी शिमला का है। मनाली शहर के साथ ही यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में बने छोटे-बड़े होटलों के कमरे पैक हैं। पर्यटक कुल्लू जिले के मणिकर्ण, कसोल, गड़सा व तीर्थन घाटी का भी रुख कर रहे हैं। हर रोज मनाली में ढाई हजार से अधिक वाहन पहुंच रहे हैं।









