नवनियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने संभाला कार्यभार
नवनियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने संभाला कार्यभार, कहा- राष्ट्र निर्माण के लिए पहला कदम है मतदान
देश के नवनियुक्त मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने आज कार्यभार संभाला। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण के लिए पहला कदम मतदान है।
इसलिए भारत का हर नागरिक जो 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुका है, उन्हें मतदाआता जरूर बनना चाहिए और मतदान जरूर करना चाहिए। भारत के संविधान, चुनावी कानूनों, नियमों और उसमें जारी निर्देशों के अनुसार चुनाव आयोग मतदाताओं के साथ था, है और रहेगा।