नवजात बच्चियों के शव मामले में पुलिस को मिली सफलता, मां ही निकली मौत की सौदागर
मंडी जिले में रविवार सुबह सकोडी पुल के नीचे मिले दो नवजात बच्चियों के शव मामले में पुलिस को सफलता हाथ लग गई है। जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय विवाहित महिला प्रेमी के साथ भाग गई थी। लेकिन वह वहां पर खुश नहीं थी और अपने पति के पास वापस आना चाहती थी। घर वापस में आने में बच्चियां बाधा न बने इसलिए महिला ने जुड़वा बच्चियों को खड्ड में फेंक दिया जहां दोनों की मौत हो गई। इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि बच्चियों की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नीलकंठ अस्पताल में कार्यरत सुहड़ा मोहल्ला निवासी पंकज कुमार सुबह अपनी ड्यूटी से छुट्टी कर घर जा रहे थे तो उनकी नजर पुल के पास फंसी इन बच्चियों पर पड़ी। उन्होंने पहले दोनों को खिलौने समझा। लेकिन जब नजदीक जाकर देखा तो ये बच्चे थे। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और कार्रवाई शुरू कर दी।