Third Eye Today News

नगर निगम सोलन में दूसरे राज्य स्तरीय कूडो टूर्नामेंट का हुआ समापन

Spread the love

नगर निगम सोलन के कम्युनिटी हॉल में दूसरी हिमाचल प्रदेश राज्य स्तरीय कूडो टूर्नामेंट का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस समापन समारोह में सोलन के विधायक कर्नल धनीराम शांडिल के सुपुत्र समाजसेवी संजय शांडिल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।समारोह में पहुंचने पर मुख्य अतिथि संजय शांडिल का कूडो संगठन हिमाचल प्रदेश के सदस्यों द्वारा पुष्प गुच्छ तथा समृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि संजय शांडिल ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। इस दौरान कूडो एसोसिएशन हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष अजय जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह हमारा दूसरा राज्य स्तरीय कूडो टूर्नामेंट है,जिसमें लगभग 180 बच्चों ने हिस्सा लिया,जिसमें हमारा 2 दिन बेस कैंप था और तीसरे दिन चैंपियनशिप थी,जिसमें विभिन्न जिलों के बच्चों ने शिरकत की और अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में सीनियर केटेगरी से लेकर जूनियर केटेगरी तक के बच्चों ने भाग लिया तथा उम्दा खेल का प्रदर्शन कर अपने अपने जिले का नाम रोशन किया।

मुख्यातिथि समाजसेवी संजय शांडिल ने बताया कि खेलकूद से बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है तथा बच्चों को स्पोर्ट्स कोटे से नौकरी भी मिलती है। उन्होंने कहा कि आज के समय में लड़कियों को कूड़ो खेल को जरूर अपनाना चाहिए जिससे वह अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकती हैं वहीं उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहने का आह्वान भी किया।

 

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक