नगर निगम सोलन के आयुक्त पुनरीक्षण प्राधिकारी नियुक्त
हिमाचल प्रदेश नगर निगम निर्वाचन नियम-2012 के नियम 19 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों के तहत नगर निगम सोलन के आयुक्त प्रशांत सरकेक को नगर निगम सोलन के वार्ड संख्या 01 से 17 के सम्बन्ध में मतदाता सूचियों को अद्यतन एवं तैयार करने के लिए पुनरीक्षण प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। इस सम्बन्ध में निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं उपमण्डलाधिकारी सोलन एच.एस. राणा द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।
आदेशों के अनुसार नगर निगम सोलन के वार्ड संख्या 01 से 17 की मतदाता सूचियों को अद्यतन करने एवं तैयार करने के लिए नगर निगम सोलन के आयुक्त पुनरीक्षण अधिकारी होंगे। पुनरीक्षण अधिकारी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित समय सीमा में उक्त सम्पूर्ण प्रक्रिया को हिमाचल प्रदेश नगर निगम निर्वाचन नियम-2012 के अनुसार पूर्ण करेंगे।