नगर निगम शिमला में बीजेपी फिर हुई काबिज, सत्या कौंडल बनी मेयर और शैलेंद्र चौहान बने डिप्टी मेयर

नगर निगम शिमला में मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए हुये चुनाव में एक बार फिर बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है। मेयर पद पर बीजेपी की सत्या कौंडल और डिप्टी मेयर पद पर शैलेंद्र चौहान जीत दर्ज की है।

सत्या कौंडल को 21 वोट पड़े जबकि उनके प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्षद राकेश चौहान को 11 मत मिले। वहीं, शैलेंद्र चौहान को 21 वोट पड़े जबकि उनकी प्रतिद्वंदी कांग्रेस पार्षद सुषमा कुठियाला को 11 मत हासिल हुए। सत्या कौंडल संजौली चौक से दूसरी बार पार्षद बनी हैं। इससे पहले वह निगम में सेवाएं देती रही हैं। शैलेंद्र चौहान भी दूसरी बार पार्षद हैं। पहले ढली तो इस बार मशोबरा वार्ड से पार्षद हैं।

