नगर निगम शिमला के बजट में बड़ी घोषणाएं, शराब पर प्रति बोतल सेस बढ़ाया

Spread the love

नगर निगम शिमला के बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। महापौर सुरेंद्र चौहान की ओर से गुरुवार को बचत भवन में नगर निगम का 244.47 करोड़ रुपये का वार्षिक बजट पेश किया गया। बजट में शराब पर प्रति बोतल सेस 2 रुपये से बढ़ाकर 10 रुपये करने की घोषणा की गई। इसके साथ ही राजधानी में ग्रीन फीस ली जाएगी। एप के जरिये ग्रीन फीस वसूली जाएगी। इससे निगम को हर साल 10 करोड़ की आय होगी।शहर में घरों से बुजुर्गों के सैंपल निशुल्क लिए जाएंगे। शहर में पहली बार लावारिस कुत्तों की गणना होगी। 100 फीसदी नसबंदी का टारगेट तय किया गया है।  130 करोड़ से यूनिटी मॉल बनेगा। वहीं, वार्डों में बनेगी डिजिटल लाइब्रेरी  बनाई जाएंगी। वहीं, 130 करोड़ से  शहर की लाइफलाइन सर्कुलर रोड चौड़ा किया जाएगा।

15 इलेक्ट्रिक कूड़ा वाहन खरीदेंगे, कई वार्डों में 24 घंटे पानी
शहर के वार्डों में आरआरआर सेंटर खुलेंगे। इसमें लोग पुराने कपड़े, जूते, किताबे दे सकेंगे। पानी के चश्मों का इस्तेमाल होगा। शिमला में  मेट्रो सर्विलांस सेंटर खुलेगा। इससे कोरोना जैसी महामारी के फैलने से रोकने में मदद मिलेगी। 15 इलेक्ट्रिक कूड़ा वाहन खरीदे जाएंगे। नगर निगम की कई सेवाएं ऑनलाइन की जाएंगी। इसी साल से शहर के कई वार्डों में 24 घंटे पानी की आपूर्ति मिलेगी।

बजट की अन्य बड़ी घोषणाएं
कई नई सड़कों के निर्माण की घोषणा, पार्क होंगे सुंदर
शहर में लगेंगे 350 नए बैंच
सभी वार्डों में सफाई कर्मचारियों के लिए बनेंगे चेंजिंग रूम
हर वार्ड में बनेंगे वार्ड कार्यालय
वार्डों में बनेंगे फुटपाथ
छोटा शिमला में व्यावसायिक परिसर बनेगा
मिनी कुफ्टाधार के लिए बनेगा एंबुलेंस रोड
11 नए शौचालय इस साल 1,13 करोड़ से बनेंगे
पक्के होंगे नाले-नालियां
आपदा से हुए नुकसान की होगी भरपाई

Vishal Verma

20 वर्षों के अनुभव के बाद एक सपना अपना नाम अपना काम । कभी पीटीसी चैनल से शुरू किया काम, मोबाईल से text message के जरिये खबर भेजना उसके बाद प्रिंट मीडिया में काम करना। कभी उतार-चड़ाव के दौर फिर खबरें अभी तक तो कभी सूर्या चैनल के साथ काम करना। अभी भी उसके लिए काम करना लेकिन अपने साथियों के साथ third eye today की शुरुआत जिसमें जो सही लगे वो लिखना कोई दवाब नहीं जो सही वो दर्शकों तक