नए साल में बर्फबारी करेगी स्वागत

हिमाचल में नए साल का आगाज बर्फबारी के साथ हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार 31 दिसंबर को प्रदेश में कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश होने का पूर्वानुमान है। क्रिसमस पर शिमला सहित प्रदेश के अन्य पर्यटक स्थलों में भी पर्यटकों की भीड़ उमड़ी, लेकिन बर्फबारी न होने से सैलानी मायूस दिखे। लेकिन अब नए साल में पर्यटकों को बर्फ का दीदार हो पाएगा। हालांकि 30 दिसंबर तक मौसम साफ रहेगा और धूफ खिली रहेगी। सूबे के आठ स्थानों में गुरुवार को न्यूनतम पारा माइनस में चल गया है। शिमला के कुफरी, मनाली, किन्नौर के कल्पा, लाहौल के केलांग, कुल्लू के भुंतर और सेउबाग, मंडी के सुंदरनगर और सोलन में गुरुवार को न्यूनतम पारा माइनस में लुढ़क गया है। इस हाड़ कंपाने वाली ठंड से लोगों, खासकर कामकाजी और नौकरी पेशे वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।



